ब्रेकिंग न्यूज

जनपद की सीमाएं हुई सील

   
अयोध्या । जनपद गोंडा व बस्ती की तरफ से जलमार्ग से भी नहीं मिलेगा प्रवेश । जगह-जगह बैठाई गई पुलिस फोर्स। बस्ती ,गोंडा,सुल्तानपुर,अमेठी ,बाराबंकी की तरफ से  आने जाने वालों  पर होगी कड़ी निगरानी ।  जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने जनपद गोंडा व  बस्ती से लगने वाली सीमाओं पर लगाई गई बैरिकेटिग का किया स्थलीय निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी निगरानी के साथ गन्ना ,अनाज, तथा कृषि यंत्रों से लदे वाहनों के साथ दूध व शासन द्वारा जारी किए गए पास युक्त वाहनों  को ही प्रवेश करने देने के दिये निर्देश ।जनपद अयोध्या में विभिन्न कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी जो अन्य जनपदों में रहते हैं उनके प्रवेश के समय होगी थर्मल स्क्रीनिंग तभी उन्हें  मिलेगा प्रवेश और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें भी किया जाएगा क्वॉरेंटाइन। भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी  अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जनपद के अंदर अनावश्यक रूप से घूम रहे दोपहिया और चार पहिया वाहनों को सीज करने के साथ उनके साथ चल रहे लोगों को किया पाबन्द। जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा चौक फतेहगंज, गुदड़ी बाजार साहबगंज ,बेनीगंज, अमानीगंज, टेढ़ी बाजार सहित अन्य क्षेत्रों का किया भ्रमण और अनावश्यक घूम रहे लोगों को किया सचेत  । वारलेस सेट से  थानों को सीमाओं को सील करने के दिये निर्देश। दोनों अधिकारियों ने अपील की कि अभी लॉक डाउन समाप्त नही हुआ है केवल और केवल कुछ आवश्यक सेवाओ एवम कार्यो को ही मिली है छूट।               

कोई टिप्पणी नहीं