अंग्रेजी शराब छोड़ कर फरार हुए अभियुक्त
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा एवं अपराधियो के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के निर्देशन मे थाना लम्भुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना मे पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2020 धारा 188/270/307 भादवि व धारा 3 महामारी अधि0 व धारा 56 आपदा प्रबन्धन अधि0 से सम्बन्धित अभि0 1. सुशील सिह नि0 बूधापुर थाना लम्भुआ 2. सुभाष वर्मा नि0 सेमरी राजापुर थाना लम्भुआ 2 व्यक्ति नाम व पता अज्ञात । घटनास्थल पर एक अदद इंडिगो कार सफेद रंग नम्बर यूपी 44 एन 3888 बरामद हुई । जिसमें 20 बोतल 375 मी0ली0 अंग्रेजी शराब व 162 बोतल 180मी0ली0 अंग्रेजी शराब को छोडकर अभियुक्तगण मौके से फरार हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं