ब्रेकिंग न्यूज

सील एरिया पर ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

सुलतानपुर।जिलाधिकारी सी इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षकर शिव हरी मीणा ने नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान नगर क्षेत्र में मेडिकल टीमों द्वारा किए गए सर्वे का निरीक्षण करते हुए गलियों में पैदल भ्रमण कर लाँक डाउन व कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया । 4 सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा  शहर के क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से उनके और परिवारजनों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में सर्वे किया गया । 
https://youtu.be/eLAwj6s7KB4 वीडियो देखें
 डाकखाना चौराहा, खैराबाद, अन्नू चौराहा, बाघमण्डी चौराहा, शाहगंज चौराहा आदि स्थानों पर भ्रमण कर ड्रोन के माध्यम से सील किए गए क्षेत्र की हर एक गतिविधियों पर सतर्क नजर रखी रखते हुए व लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से  अपील की कि लाकडाउन व सोशल डिस्टोन्सिग पालन करे । मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये



कोई टिप्पणी नहीं