ब्रेकिंग न्यूज

छोटे बच्चों का संकल्प महान, गोमती मित्रों संग किया श्रमदान

सुलतानपुर।गोमती मित्र मंडल के रविवासरीय साप्ताहिक श्रमदान १६ फरवरी को चार छोटे बच्चों ने सभी गोमती मित्रों का और धाम पर उपस्थित लोगों का ध्यान आकृष्ट कर लिया,जब सर्द सुबह ठंडे पानी में प्रातः ७:०० बजे से ९:०० बजे तक २ घंटे इन बच्चों ने जलधारा में खड़े होकर मूर्ति,कलश,कपड़े, कूड़ा-करकट निकाल कर के समाज को एक ऐसा संदेश देने का काम किया जिसे देख सभी नतमस्तक हो गए, यह बच्चे थे शास्त्रीनगर निवासी अंश पांडे,दिव्यांश अग्रहरि, शिवांश अग्रहरि एवं मानस अग्रहरि बाद में गोमती मित्रों से बातचीत करते हुए इन बच्चों ने कहा कि हम लगातार अखबार में यह पढ़ते थे कि हर रविवार सवेरे गोमती मित्र मंडल के लोग सीता कुंड धाम पर श्रमदान करते हैं तब हम लोगों ने भी अपना मन बनाया कि विद्यालय की छुट्टी रहती है और मां गोमती की स्वच्छता और नदी संरक्षण के लिए हम भी गोमती मित्र मंडल के साथ श्रमदान करेंगे, गोमती मित्रों ने प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन के बनाये गए कुंड में चारों तरफ इकट्ठे कूड़ा करकट को हटाया और प्रशासन से आग्रह किया कि इस कुंड की पुनः विधिवत साफ सफाई करवाई जाए ताकि प्रतिमाओं के विसर्जन तक माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए मूर्ति का विसर्जन सुनिश्चित हो सके, श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रमेश माहेश्वरी,रतन कसौधन,संत कुमार,राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह,प्रदीप कसौंधन,ओम प्रकाश कसौंधन,रामेन्द्र सिंह, विपिन,अजय वर्मा, दीपक मोदनवाल,सौरभ, जयनाथ,अर्जुन,वासु,दिव्यांश प्रांजल आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।।

कोई टिप्पणी नहीं