ब्रेकिंग न्यूज

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 103 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह


  सुलतानपुर 28 नवम्बर/ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशन में विकास खण्ड मोतिगरपुर, कादीपुर, करौंदीकला, कुड़वार, कूरेभार, जयसिंहपुर, भदैयाॅ व दूबेपुर में पंजीकृत लाभार्थियों को मिलाकर एक वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत परिसर में सम्पन्न हुआ, जिसमें 101 जोड़े हिन्दू के तथा 02 जोड़े मुस्लिम के कुल 103 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिुशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 तथा जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक सूर्यभान सिंह सहित जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, सीओ सिटी सतीश  आदि ने वर-वधू को आर्शीवाद प्रदान किया।
      इस  अवसर पर  जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह, डाॅ0 राकेश कुमार यादव, नेहा यादव, अवर अभियन्ता सुनील कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, प्रियंका, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, कर्मचारीगण में राजेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार श्रीवास्तव, बृजेन्द्र कुमार, जावेद आलम खाँ, संजय पटेल, राकेश कुमार, संजय प्रताप सिंह, विजय प्रकाश आदि अधिकारी/कर्मचारियों ने कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं