ब्रेकिंग न्यूज

पिछले कई वर्षों का टूटा रिकार्ड, नंदिनी को हरा रुदौली बनी विजेता


सुल्तानपुर : राणाप्रताप पीजी कालेज में आयोजित एक दिवसीय बालक वर्ग की अन्तरमहाविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रबन्धक रामबहादुर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शिव सावित्री पीजी कालेज रुदौली एवं नंदिनी नगर पीजी कालेज के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता में पिछले कई वर्षो का रिकार्ड तोड़ते हुए रुदौली की टीम ने नंदिनी नगर को 14 अंको से पराजित करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को अध्यक्ष संजय सिंह ने पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें आरआर पीजी कालेज अमेठी, केएनएनआई पीएसएस कालेज, आवासीय परिसर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि अयोध्या, सरयू डिग्री कालेज गोंडा, शिव सावित्री कालेज रुदौली, साकेत पीजी कालेज अयोध्या, आचार्य नरेन्द्रदेव किसान कालेज बहराइच, गनपत सहाय पीजी कालेज सुलतानपुर, जवाहरलाल नेहरू पीजी कालेज, राणाप्रताप पीजी कालेज एवं नन्दिनी नगर पीजी कालेज गोंडा शामिल हुई। प्रतियोगिता में आब्जर्बर के रूप में संतोष सिंह एवं राकेश मौर्य के अलावा उपेंद्र शुक्ल, बब्बन शुक्ल, विनोद यादव, रोहित शुक्ल, अनिल यादव, नीतू गुप्ता, कंचन सिंह, अवधेश कुमार शुक्ल, मयंक शर्मा, जितेंद्र प्रताप सिंह व रवींद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। अंत मे प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. प्रभात श्रीवास्तव एवं कमेंट्री अमित तिवारी ने किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शुभनरायन सिंह एवं बजरंग बहादुर सिंह के अलावा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं