तिकोनिया पार्क में धूमधाम से मनाई गई डॉ. कलाम की जयंती
सुलतानपुर/ तिकोनिया पार्क में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में ज़ीशान अहमद के नेतृत्व में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कमालुद्दीन व सञ्चालन राजकुमार गौतम ने किया समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. कफील खान ने कहा कि बाबा साहब ने भारत के नागरिकों को सभी मूलभूत अधिकार दिए हम लोग इस प्रयास में हैं कि देश के प्रत्येक नागरिक को निःशुल्क मेडिकल सुविधाएं मिले। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद इलियास आजमी ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेई का इस बात के लिए शुक्रिया अदा किया कि डॉ. कलाम जैसे साइंटिस्ट को भारत का राष्ट्रपति बनाया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने देश के नागरिको में धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने वाले ! वीर अब्दुल हमीद और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम कहाँ से लाओगे ? बाबा साहब के विचारों का दमन करने वाले बताओ ? देश में समानता, स्वतन्त्रता, बन्धुत्व कायम किये बिना भारत को महाशक्ति कैसे बनाओगे ?
इस अवसर पर एडवोकेट विनोद कुमार गौतम, राम उजागिर (नेवी वाले), सेवानिवृत नेवी ऑफिसर रामलौट, आमिल सिद्दीकी, इरफान अहमद सिद्दीकी, आरजू अशरफ, वरिष्ठ लेखाकार राम जतन बौद्ध, बीडीसी बाबूराम, एनडी विद्रोही, मंगलेश योद्धा, चंद्र प्रकाश सिंगर, प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक परिवर्तन मंच रामानन्द निषाद, शोभनाथ बौद्ध, खेमई प्रसाद निषाद, जुनैद अशरफी, विक्टर सुल्तानपुरी, शोहरत अली, बृजेश प्रजापति, अमृत लाल निषाद, फिरोज खान, आरिफ हाशमी, ज़लील अहमद जल्लू प्रधान, मंगला प्रसाद निषाद, जय प्रकाश निषाद, मीडिया प्रभारी अनिल निषाद, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं