ब्रेकिंग न्यूज

गोमती मित्रों ने रचा इतिहास,किया सुल्तानपुर स्टेशन साफ



सुलतानपुर/ गोमती मित्र मंडल ने साप्ताहिक श्रमदान के ठीक एक दिन पहले जनपद रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता श्रमदान जागरूकता कार्यक्रम चलाकर,पूरे स्टेशन परिसर को बाहर और अंदर से  विधिवत साफ करके उपस्थित सभी यात्रियों को स्वच्छता से संबंधित संदेश देने का प्रयास किया,उपस्थित लोगों ने भी गोमती मित्रों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि अब हर सप्ताह किसी न किसी सार्वजनिक स्थल पे ऐसा ही आयोजन होगा,,श्रमदान कार्यक्रम स्टेशन अधीक्षक श्रीमान लखन लाल मीणा के नेतृत्व में और प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन,रतन कसौधन ,डॉ. कुँवर दिनकर प्रताप सिंह ,राजेश पाठक ,अजय प्रताप सिंह ,संत कुमार ,राजेन्द्र शर्मा ,रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा,दाऊजी ,राजा भैया, अनुज,अजय वर्मा,राम क्विंचल मौर्या,अभिषेक सिंह रूद्र,आदि गोमती मित्रों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।।

कोई टिप्पणी नहीं