ब्रेकिंग न्यूज

पत्रकार एसोसिएशन की टीम ने महीनों से गायब विक्षिप्त महिला को विलख़ रहे पति से मिलवाया



शिव कुमार दूबे

सुल्तानपुर। घर सें गायब हुयी बिक्षिप्त महिला का पता लगाने कें लिए पत्रकार एशोसिएशन  की ठीम गठित की ताकी परिजनों को बिक्षिप्त महिला का पता लगा कर परिजनों कें हाथों सौप दिया जा सके जिसमें कुछ दिन पहले सुत्रो द्रारा जानकारी मिली थी की गोसाईगंज थाना क्षेत्र कें अंतर्गत वैदहा ग्राम सभा में एक बिक्षिप्त महिला मौजूद थी।जो ग्रामीणों नें बच्चा चोर समझकर बिक्षिप्त महिला को मारा पीटा भी और पुलिस कें हवाले कर दिया लेकिन तब भी बिक्षिप्त महिला परिजनों को हाथ ना लगी तो जब पत्रकार एशोसिएशन की ठीम गठित कर वैदहा ग्राम सभा में  महिला का पता लगाने ग्राम सभा वा ग्राम प्रधान कें घर पहुंची तो मिली जानकारी कें मुताबिक ग्रामीणों नें डायल 100 के पुलिस को शौप दिया डायल 100 नम्बर की पुलिस नें गोसाईगंज थाना इंचार्ज को शौप दिया जब महिला की जानकारी कोतवाली प्रभारी गोसाईगंज सें संपर्क की गयी तो उन्होंने हवाला देते हुए कहा की बिक्षिप्त महिला को दवा कराने कें लिए जिला हास्पिटल कें लिए भेज दिया गया जब ठीम हास्पिटल पहुंची पता चला कोई महिला थाने सें नही आयी हैं। जब की ग्रामीणों नें बिक्षिप्त महिला को जिस समय ग्रामीणों नें मार पीटकर और थाने को सौप दिया इसके बावजूद थाने दारो नें परिवारों को सुचित करने कें बजाए थाने सें ही बाहर कर दिया फिर बिक्षिप्त महिला भटकते भटकते किसी और ग्राम सभा में जा पहुची फिर भी ग्रामीणों नें बच्चा चोर समझकर महिला की धुनाई करने लगे हैं। जिस बिक्षिप्त  महिला को बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों नें मारते पिटते रहते थें सोशल मिडिया पर जब ग्रमीणों द्रारा मारने पिटने की खबर वायरल हुयी तब पत्रकार एशोसिएशन सुल्तानपुर कें निर्देश में गठित पाँच सदस्यीय पत्रकारों की टीम नें दो महिनों सें गायब बिक्षिप्त महिला को पता लगाकर दर दर बिलख रहे उसके पति से मिलवाया। बताते चलें उक्त पीड़ित मिट्ठू लाल सरोज कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत असवा शुकुलपुर का मूल निवासी है।जिसकी मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी कुमारी देवी सरोज बीते 15 सितंबर 2019 को परिजनों की नज़र-गाफ़िल के चलते घर से निकल गई। पीड़ित ने कोतवाली देहात थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई, परंतु किसी भी जिम्मेदार ने विक्षिप्त महिला की खोज़ ख़बर की जहमत नहीं उठाई। पीड़ित बार-बार थाने का चक्कर लगाता  रहा पुलिस मात्र दिलासा ही देती रही।बावजूद इसके, बिना हारे-थके निराश पति नाते रिश्तेदारों व अपने-अपनों में खोजबीन करता रहा।मगर कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित के दर-दर बिलखने की चर्चा बढ़ते देख पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ0 अवधेश शुक्ला ने  मामले का संज्ञान लेकर तुरंत 5 सदस्यीय टीम गठित की।पांच सदस्यीय पत्रकारों की टीम में अशोक मिश्रा,डॉ0 परमानन्द मिश्र,शिवकुमार दूबे, ओम प्रकाश पांडेय, अनुज मिश्रा शामिल रहे। एसोसिएशन द्वारा गठित टीम ने अपने अथक परिश्रम व पत्रकार एसोसिएशन के नेटवर्क से सप्ताह भर के अंदर ही विक्षिप्त महिला को ख़ोज निकाला। और बिक्षिप्त महिला को उसके पति-परिजनों तक पहुंचाने का कार्य किया। जो कि थाना करौदीकलाँ क्षेत्र के विजेठुआ महावीरन धाम के क़रीब पटना पवारोपट्टी (फिरिहिरी) गांव के चौराहे पर विक्षिप्त अवस्था में मिली। वहीं काफी दिनों के बाद एकत्रित हुए परिवार में पुनः खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार समेत गांव वालों ने भी अध्यक्ष पत्रकार एसोसिएशन सुल्तानपुर के साथ पांच सदस्यीय पत्रकारों की टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं