ब्रेकिंग न्यूज

फीस वृद्धि के खिलाफ SFI ने DM कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सुलतानपुर/ फीसवृद्धि के खिलाफ़ SFI के नेतृत्व में छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।रोजगार के सवाल पर DYFI के नौजवानों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बनायी गयी मानव श्रृंखला।SFI प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान सत्र में इंटरमीडिएट एवं स्नातक के छात्रों की की गई 2 से 3 गुना की फीस बढ़ोत्तरी प्रदेश में छात्रों को शिक्षा पाने से वंचित करेगी।फीसवृद्धि का यह फैसला  सरकार द्वारा लगातार शिक्षा को बाजार के हवाले करने की नीति को दर्शाता है।जिला अध्यक्ष दिव्यांग शर्मा ने रेखांकित किया कि सरकार लगातार शिक्षा पर हमला कर रही है।मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तक शिक्षा के हर क्षेत्र में लगातार फीसवृद्धि जारी है।निजी कॉलेजों में भी मनमानी फीस उगाही जारी है।DYFI के जिला सचिव शिवपूजन पाण्डेय ने कहा कि रोजगार देने के सवाल पर केंद्र व प्रदेश दोनों सरकारें असफल साबित हुई हैं।
ऑटोमेशन,दूरसंचार,एयरवेज हर क्षेत्र में लोग लगातार निकाले जा रहे हैं।रोजगार वृद्धि की दर में लगातार गिरावट जारी है।पिछले 45 सालों में रोजगार वृद्धि की दर सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है।सार्वजनिक उपक्रमों को औने-पाने दामों पर बेचा जा रहा है।जिला अध्यक्ष मुदस्सर खान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमारी मांग है कि सरकार संसद में रोजगार गारंटी कानून बनाये।सरकार के विकास का दावा रोजगरविहीन है।भारत की जनवादी नौजवान सभा प्रदेश के छात्रों नौजवानों को साथ लेकर 9 अगस्त से 15 सितंबर तक सेमिनार,गोष्ठियां,नुक्कड़ सभाये, कन्वेंशन करेगी और 16 सितंबर 2019 को प्रदेश भर के जिलाधिकारी कार्यलयों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर - अखंड प्रताप सिंह , रोहित निषाद , पीयूष वर्मा , विवेक मौर्य , सौरभ मिश्र , अवनीश यादव , अभय सिंह , कुलदीप यादव , संजय निषाद , दिलीप कुमार मौर्य , विशाल , मोहद आजाद , रोहित यादव , नवनीत सिंह , दिव्यांग शर्मा ,अमेज़, आनंद साहू , सुशील पाल, गुलशन , विवेक कुमार , जंग बहादुर , कुलदीप सिंह सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे 

कोई टिप्पणी नहीं