ब्रेकिंग न्यूज

झाड़ियो के पीछे मिले युवती के शव वाले मामले में राज से उठा पर्दा



तीन जिलों के बॉर्डर पर मिला था युवती का शव,रहस्यमय राज से पुलिस ने उठाया पर्दा


महिला से जुड़ा मामला देख पुलिस कप्तान हुए थे शख्त

मामले में एसओ प्रवीन सिंह व क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय प्रताप यादव की मेहनत लाई रंग,मौत की मिस्ट्री वाले राज से उठा पर्दा

सुल्तानपुर - बीते 12 अगस्त कूरेभार थाना क्षेत्र के पदमरा गांव के झाड़ियो में मिला युवती का शव,शव मिलने से इलाके में मचा था हड़कम्प,सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में थी जुटी, थानाध्यक्ष कूरेभार प्रवीण कुमार सिंह ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए हर पहलुओ की जांच में थे जुटे,जांच के दौरान युवती की युवती की गीता मौर्या गांव दशरथपुर थाना बीकापुर जिला आयोध्या के रूप में हुई,मामले में क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय प्रताप यादव की टीम का भी कुशल नेतृत्व आया काम,मामले की छानबीन में जुटी पुलिस युवती हत्यारे को गिरफ्तार करने में पाई सफलता,आज पुलिस कप्तान हिमांशू कुमार ने किया मामले का खुलासा,युवती गीता मौर्या  जिले कूरेभार थाना क्षेत्र निवासी मंजीत कुमार से करती थी,मंजीत कुमार हरौरा बाजार स्तिथ कम्प्यूटर सेंटर पर था,उसी सेंटर पर गीता मौर्या भी थी पढ़ती,क्लास करने के दौरान कम्प्यूटर शिक्षक मंजीत से हुआ था गीता मौर्या को प्रेम,प्रेम चढा परवान,दोनो ने मई 2019 को मंदिर में किया शादी,जबकि मंजीत पहले से ही था शादीशुदा,अपनी शादी की बात छुपाते हुए मंजीत ने गीता मौर्या से किया था,शादी के बाद घर ले जाने के लिए लगातार गीता मंजीत पर बना रही थी दबाव,मंजीत ने गीता को रास्ते से हटाने के लिए उसे पहले आयोध्या दर्शन के लिए गया फिर अम्बेडकर नगर जिले में स्तिथ शिव बाबा धाम दर्शन के लिए लौटते समय जब देर हुई तो गाड़ी में गीता सो गई और मौका देख कुल्हाड़ी से मार उसकी हत्या कर झाड़ियो में उसे फेक दिया,पुलिस गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया,और गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुलिस कप्तान ने 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है गिरफ्तरी में थानाध्यक्ष कूरेभार प्रवीण सिंह,क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय प्रताप यादव,उपनिरीक्षक कूरेभार अकरम खा,उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच अनूप सिंह,आरक्षी पवनेश यादव ,अनुराग सिंह,सर्विलांस टीम क्राइम ब्रांच,आरक्षी शुशील शुक्ला,समरजीत सरोज क्राइम ब्रांच,आरक्षी आलोक यादव,दीपराज ने निभाई मुख्य भूमिका।

कोई टिप्पणी नहीं