ब्रेकिंग न्यूज

जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार कुड़वार कस्बा

सुलतानपुर कुड़वार जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा से कुड़वार बाजार सहित कस्बे के लोग नारकीय जीवन गुजारने को मजबूर हैं।बजबजाती नालियां,गंदगी से पटी साप्ताहिक बाजार अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से लोग अपनी भाग्य कोसने को मजबूर हैं। चुनाव के समय क्षेत्र का सर्वांगीण बिकास कराने का कोरा सपना दिखाकर प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य,विधायक,सांसद अपनी कुर्सी पाने के बाद जन समस्याओं से मुंह मोड़ लेते हैं।
     जनपद में कुड़वार ग्राम सभा का अपना अस्तित्व है।करीब 45 पुरवों वाली ग्राम सभा में हर जाति,धर्म के करीब ,20 हजार लोग निवास करते हैं लोगों के लिए ईदगाह और रामलीला की जमीन , जानवरो के लिए कांजी हाउस सुरक्षित है। रियासत कुड़वार के समय से साप्ताहिक बाजार भी लगती हैं। शुक्रवार और सोमवार के दिन दूर दराज से व्यापारी अपनी दुकानें लेकर आते हैं।बाजार में बैठने व प्रकाश की कोई मुकम्मल व्यवस्था न होने से ग्राहकों, दुकानदारों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।राम लीला मैदान की चहारदीवारी न होने से मैदान अतिक्रमण का शिकार हो गया है।अतिक्रमण के चलते मैदान में पानी भरा रहता है।बाजार व कस्बे में नालियां गंदगी से पटी हैं।लोग दुर्गंध वातावरण में जीने को मजबूर हैं। ग्रामसभा के लतीफ, अनंतदेव शुक्ल,,विनोद आदि का कहना है कि सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर जोर दे रही है परन्तु जन प्रतिनिधियों की लापरवाही से सरकार का सपना साकार नहीं हो पा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं