ब्रेकिंग न्यूज

मानसिक रोग समाज के लिए कोई अभिशाप नहीं-डा0 अनवर खान

सुलतानपुर /कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक दिवसीय राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आशा बहुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।सी०यच०सी० प्रभारी डा०अनवर आलम खान ने मानसिक रोग के लक्षण एवं इलाज के बारे में विस्तृत जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि नींद न आना,घबड़ाहट,क्रोध,बेचैनी,अधिक हंसना आदि मानसिक रोग के लक्षण हैं।नशा करने से भी मानसिक बीमारी हो जाती है। जानकारी होने पर मानसिक रोग का इलाज संभव है। मानसिक रोग समाज के लिए कोई अभिशाप नहीं है। इस कार्यक्रम में  जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम मे बीनू कुमारी  सविता वर्मा प्रशांत दिक्षित प्रेम मिश्रा प्रदीप ने विस्तृत रूप से मानसिक रोग बारे में बताया कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा महिला मोर्चा  जिलाध्यक्ष बबिता तिवारी ने किया  इस मौके पर  सोनू  लल्लू आशाबहू संघ की जिलाध्यक्ष किरन शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं