दीवार गिरने से दो की मौत
सुलतानपुर/बीती रात जनपद में भी कुदरत का कहर देखने को मिला। जहाँ बारिश के बाद कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। इस हादसे में वहां सो रही एक वृद्धा और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीँ एक ही परिवार की चार अन्य लडकिया घायल हो गई। फिलहाल घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है दरअसल ये मामला है बल्दीराय थानाक्षेत्र के दरियांव लाल गांव का। जहाँ इसी गांव की रहने वाले राम आनंद गुप्ता की 70 वर्षीय चाची सीतापती व छोटे लाल गुप्ता की 5 अन्य बच्चियों के साथ सो रही थी। बीती रात अचानक उस कमरे की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी।जिससे सीतापती समेत सभी लड़कियां मलबे में दब गई। आवाज सुनकार आस पास के लोग एकत्रित हुये और मलबा हटाया गया, तब तक सीतापती और 8 वर्षीय बच्ची श्रेयांशी की मौत हो चुकी थी। वही गंभीर रूप से घायल शुभांगी,शालू शिवानी और मांसी को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटना की जानकारी पाते ही
बल्दीराय एसडीएम प्रिया सिंह ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त घटना पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना की सूचना मिलते ही जानकारी करायी गयी, जिसमें सीतापती पत्नी रामनाथ (उम्र लगभग 80 वर्ष) तथा शिवांगी पुत्री छोटेलाल (उम्र लगभग 08 वर्ष) की मृत्यु हो गयी थी, जिनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते हुए ही पीड़ित परिवार छोटेलाल को अनुग्रह सहायता दिये जाने एवं गृह अनुदान भी दिये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी/तहसीलदार बल्दीराय को दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं