ब्रेकिंग न्यूज

आंगनवाड़ी केंद्रों का बुरा हाल अधिकतर केंद्रों से बच्चे नदारद

सुलतानपुर कुड़वार/क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों का बुरा हाल है।अधिकतर केन्द्रों  पर जुलाई माह का पोषाहार बच्चों को नहीं मिला।बच्चों और  गर्भवती, धात्री महिलाओं का पोषाहार भष्ट्राचार की भेंट चढ़ जा रहा है।आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कागजों पर करके शासन व प्रशासन की आंख में धूल झोंकने का कार्य जिम्मेदार लोग करने में मस्त हैं।क्षेत्र में संचालित 206 आंगनबाड़ी केंन्द्रों पर  मई व जून माह में बच्चे नदारद रहे।अधिकतर केंद्रों पर ना आने वाले बच्चों का पोषाहार कहां गया ? इसका जबाव देह कोई नहीं है।
शासन ने प्रत्येक माह की 5-15 व 25 तारीख के बीच ०6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को एक माह में एक एक पैकेट मीठा नमकीन दलिया,और एक पैकेट वीनिंग फूड, गर्भवती व धात्री महिलाओं को एक एक पैकेट मीठा,नमकीन दलिया, व प्रीमिक्स लड्डू तथा ०3 वर्ष से ०6 वर्ष के बच्चों को प्रतिदिन 50-50 ग्राम मीठा,नमकीन दलिया,प्रीमिक्स लड्डू केंद्रों पर देने का प्राविधान है।क्षेत्र के अधिकतर केंद्र कागजी आंकड़े पर संचालित हो रहे हैं। अधिकतर केंद्रों पर  प्रदेश सरकार द्वारा संचालित  सुमंगला योजना  का फार्म  और उसके बारे में  जानकारी भी उपलब्ध नहीं है अधिकतर केंद्रों पर बच्चे नदारद रहते हैं।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सहायिका व जिम्मेदार लोगों से साठगांठ कर भ्रष्टाचार का लडडू खाने में मस्त है। बाल बिकास परियोजना अधिकारी अजीत ने पूछने पर बताया कि केंद्रों की जांचकर कार्यवाही की जायेगी।पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध कार्यवाही करके स्पष्टीकरण मांगा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं