ब्रेकिंग न्यूज

मुसाफिरखाना- देवरा मार्ग सड़क गड्ढे में हुईं तब्दील

रिपोर्ट निसार अहमद बल्दीराय
राहगीर व स्कूली बच्चे गिरकर हो रहे चोटिल  

सुल्तानपुर।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग की सड़क को पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे की बन रही सड़क पर मिट्टी की पटाई कर डम्फरो ने सड़क को गहरे गड्ढे में तब्दील कर दिया।राहगीर व स्कूली बच्चे गिर कर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने बिभागीय अधिकारी से शिकायत कर सड़क बनवाने की मांग की है।इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय तहसील की ओर जाने वाली सड़क बड़े-बड़े गड्डों में तब्दील हो गई है।जिसमे अमेठी,मुसाफिरखाना, इसौली,पारा बाजार,गनापुर,बल्दीराय व बहुरावा होते हुए फैजाबाद तक ये सड़क जाती है।इस सड़क पर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं।सड़क उखडी पडी है,बड़े- बड़े जानलेवा गड्ढों पर आए दिन साइकिल व बाइक सवार
गिरकर चोटिल हो रहे हैं । ये सडक बल्दीराय तहसील जाने का एक मुख्य मार्ग है,इस मार्ग पर तीन जनपद के लोगों का आवागमन रहता है।सड़क का हाल यह है कि कस्बे में बड़ी-बड़ी गड्ढों में जलभराव हो गया है।स्कूली बच्चे व राहगीर जलभराव होने की वजह से सड़क पर चोटिल हो रहे है। सड़क पर जलभराव होने की वजह से ग्रामीणों मे रोष है । इस बाबत उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे पर डंफर से मिट्टी ढोने की वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, APCO इंफ्राटेक कम्पनी को जल्द ही सड़क मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं