प्रभारी मंत्री द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सुलतानपुर / प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री श्री जय प्रताप सिंह द्वारा सोमवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में स्थानीय पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘‘स्कूल चलो अभियान‘‘ की जागरूकता हेतु जनपद स्तरीय रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली स्टेडियम से प्रारम्भ होकर नार्मल चौराहा रोड होते हुए डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, चौक, सब्जी मण्डी, बस स्टेशन, डीएम आवास, दीवानी चौराहा होते हुए पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार प्रांगण में समाप्त हुयी।
आबकारी एंव मद्य निषेध विभाग उ0प्र0 मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार सभी को शिक्षा एवं स्वास्थ्य तथा स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति के लिये गांव-गांव जागरूकता पैदा की जाये तथा बालिकाओं को शिक्षित करने व विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किये जाने के साथ ही साथ उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कहा कि जनपद में सर्वशिक्षा अभियान के तहत शत-प्रतिशत छात्र/छात्राओं का नामांकन प्राथमिक विद्यालयों में कराया जायेगा, जिसके लिये सम्बन्धित अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान/सचिव व अन्य सम्बन्धित को लगाया गया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षित किये जाने के साथ-साथ कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिये जाने हेतु जनपद में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सिटी श्याम देव, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ0 निरीश चन्द्र साहू, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, नगर शिक्षा अधिकारी व जिलाध्यक्ष भाजपा जगजीत सिंह, मंत्री कृपा शंकर मिश्रा, शशिकान्त पाण्डेय सहित भाजपा के पदाधिकारीगण, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राएं, अभिभावक, शिक्षकगण, गणमान्य नागरिक तथा स्वंय सेवी संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं