ब्रेकिंग न्यूज

घटता जल स्तर,तट पर चारों ओर जमी मिट्टी,बढ़ी गोमती मित्रों की मुश्किलें

 सुलतानपुर / मां गोमती का बढ़ा जलस्तर पुनः अपनी सामान्य स्थिति में आ रहा है और तट पर चारों ओर छोड़ जा रहा है जमी मिट्टी का अंबार, यदि आपको विगत वर्ष की स्थिति याद हो तो गोमती मित्रों ने लगातार बीस दिन श्रमदान करके सामान्य स्थिति बहाल करने में सफलता प्राप्त की थी,21 तारिख दिन रविवार को साप्ताहिक श्रमदान के दिन गोमती मित्रों ने पुनः अवशेष सामग्री के कुंड के साथ-साथ तट की भी यथासंभव सफाई करने की कोशिश की, यह काम एक दिन में संभव नहीं है,
समय लगेगा लेकिन गोमती मित्र इसमें भी सफलता प्राप्त करेंगे, सप्ताहिक श्रमदान 5:30 बजे से शुरू होकर के 8:30 बजे तक 3 घंटे अनवरत रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में एवं रतन कसौधन, दिनकर प्रताप सिंह,रमेश माहेश्वरी, राजेश पाठक,विपिन सोनी,सौरभ,दाऊजी,अजय वर्मा,अनिल शर्मा,वासु आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ...

कोई टिप्पणी नहीं