PM आवास योजना (ग्रामीण) पूरे देश में उ0 प्र0 लगातार प्रथम स्थान पर
लखनऊ/प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रदेश के गरीबों, असहाय, बेसहारा तथा कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को उनका अपना घर उपलब्ध कराने के लिए संचालित योजना में विगत मई 2019 तक 12.38 लाख आवास बनाये गये हैं। इस योजना के संचालन में उ0प्र0 लगातार पूरे देश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाये जाने वाले लगभग सभी आवासों में शौचालय या तो बन गये हैं या बनाये जा रहे हैं। राज्य सरकार इन आवासों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
इसी वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत आवास के लाभार्थियों को औसतन 57 दिनों का कार्य भी दिया जा चुका है। इसके अलावा लोहिया और इन्दिरा आवास लगभग पूरे हो गये हैं तथा सभी पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा भी दिया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को अधिक से अधिक आच्छादित करने के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं