मेनका गांधी ने कहा नहीं रहेंगे बेईमान कार्य में आलसीपन करने वाले
जगह-जगह फूल मालाओं से हुआ सांसद का स्वागत
रिपोर्ट निसार अहमद
बल्दीराय-सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद मेनका संजय गांधी सोमवार से तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची हैं। आज दौरे के पहले दिन इसौली विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर लोगों से मिली । इस बीच मेनका गांधी ने लोगों से कहा कि जो पुलिस वाले ईमानदार और जो जल्दी काम करेंगे वो रहेंगे। जो बेईमान हैं, जो डरते हैं, जो काम आलसीपन से करते हैं चाहे वो तहसीलदार हो लेखपाल हो या पुलिस वाले हों वो नही रहेंगे। ये मेरा आपसे कहना है।इंसान को इंसान से डरने की जरूरत है मुझे नफरत।उन्होंने आगे कहा कि आप अच्छी तरह से काम निकाले। मैं आपसे केवल एक चीज मांग रही हूं वो ये है कि अब आज के बाद आप डरेगे नही। मुझे नफरत है उस इंसान से जो इंसान से डरता हो चाहे वो कितना भी बड़ा हो। न आप मुझसे डरें और न किसी और से।
मेनका गांधी ने धनपतगंज के बाहुबलि पूर्व विधायक व लोकसभा में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंद्रभद्र सिंह सोनू का नाम लिए बग़ैर कहा कि ये जो पहले मायंग से तनाव निकला, जो कोटेदार के ऊपर जोर था, जो प्रधान के ऊपर जोर था। मैं आप से खुलेआम बोल रही हूं कि अगर मैने एक भी कोटेदार को पकड़ लिया पांच हजार, क्या पांच रुपए भी किसी को देते हुए तो वो कोटा मैं हटा दूंगी। अगर कोई भी प्रधान ने नकली बिल बनाए, नकली ईंट खरीदे, नकली घर बनाए, लोगों को तंग किया, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से एक पैसा लिया तो वो प्रधान नही रहेगा। अगर कोई ठेकेदार ग़लत सड़क बनाए, छह महीने में सड़क टूट फूट जाए तो वो ठेकेदार पैसा वापस भी देगा और ठेकेदारी उसको जिंदगी भर नही मिलेगी। जब तक मैं हूं ये चीजें होगी। मुझे आपके मदद की जरूरत है, शिकायत करने में भी प्रशंसा करने में भी।
कौन किस जाति का कौन किस कौम का मैं नही पूछने वाली
मेनका गांधी ने कहा मैं आजतक भी नही और आज के बाद भी नही पूछने वाली कौन किस जाति का कौन किस कौम का है। मैं केवल ये पूछ रही आपको कौन सी चीज की जरूरत है। मां के पास आओ मां खुशी-खुशी से आपकी मदद करेगी। पांच साल का जो सफर है उसकी शुरुवात हो रही, मैं चाहती हूं और आज से क्या जिस दिन से मैं जीती हूं उस दिन से अच्छा ही अच्छा हो रहा है।मेनका गांधी का पहला कार्यक्रम सुबह 11:53 बजे बल्दीराय ब्लाक के इसौली गांव में जनसभा को सम्बोधित किया।उसके बाद अरवल,पारा बाजार,हैधना कला,बिही निदूरा, लंगड़ी, वलीपुर, सरैया व वरासिन में सभा को सम्बोधित किया, इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह " छग्गू",जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह,संजय सिंह त्रिलोकचंदी,बबिता तिवारी, अखिलेश तिवारी,घनश्याम मिश्रा,मुकेश अग्रहरि, राजधर शुक्ल,राम कृपाल यादव, सुनील सिंह,अवधेश दूबे, प्रदीप दादा,इसौली प्रधान शाकिर अब्बास, आचार्य सूर्यभान पाण्डेय व डाक्टर सूरज वैश्य,प्रधान श्रीपाल पासी,विजय पासी,अजय पासी व सोनू कोरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं