ब्रेकिंग न्यूज

क्षेत्र भ्रमण के दौरान BJP सांसद मेनका गांधी व सपा विधायक अबरार अहमद की हुई मुलाकात



बल्दीराय-सुल्तानपुर।इसौली विधानसभा के बीही निदूरा गाँव के सांसद मेनका गांधी के स्वागत व जनसभा कार्यक्रम में सपा विधायक अबरार अहमद भी पहुंचे। मेनका गांधी की जनसभा के दौरान विधायक अबरार अहमद प्रधान श्रीपाल पासी के घर कमरे में पहले से ही बैठे थे। मेनका गांधी की जनसभा समाप्त होने पर अबरार विधायक ने मेनका से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास व इसौली सहित पूरे जिले में गुंडाराज खत्म करने की बात कही। जनसभा स्थल से मेनका के जाने के बाद अबरार अहमद व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह के साथ मंच पर जनसभा को संबोधित भी किया।करते हुए प्रदेश में योगी और देश में मोदी सरकार पर तंज कसा लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकसभा सांसद मेनका गांधी का मंच से बखान किया। मेनका गांधी को कहा कि मेनका जिले में अब विकास की गंगा बहाये गी व विकास करेंगी देश की बड़ी नेता में मेनका गांधी का नाम हैं।इसौली विधायक अबरार अहमद से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर गया था, कि बीही निदूरा गांव में सांसद मेनका गांधी से मेरी मुलाकात हुई, और जीत की उन्हें बधाई दी।मैने उनके साथ कोई मंच साझा नही किया।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, प्रधान नन्हे , मुन्ना यादव,कुड़वार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वसीम अहमद,मोहम्मद इस्लाम ,वसीक अहमद समेत कई लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट- निसार अहमद

कोई टिप्पणी नहीं