हमें है स्वच्छता की फिक्र- गोमती मित्र मंडल
सुलतानपुर/ गोमती मित्र मंडल जब इस वाक्य का प्रयोग गोमती मित्रों के लिए करता है तो यकीन मानिए इसमें कतई किसी भी तरीके का विरोधाभास नहीं है,नगर से लेकर के प्रदेश स्तर तक स्वच्छता की मुहिम चलाने वाली गोमती मित्र आज किसी भी तरीके के परिचय के मोहताज नहीं है और जब बात गोमती मैया की हो और श्री सीता कुंड धाम की तब तो गोमती मित्रों का क्या कहना,साल के 365 दिन और 365 श्रमदान,रविवार विशेष साप्ताहिक श्रमदान,गर्मी की विभीषिका को देखते हुए 2 जून रविवार का साप्ताहिक श्रमदान गोमती मित्रों ने प्रातः 5:00 बजे ही धाम पर शुरू कर दिया जो 8:00 बजे तक पूरा कार्य करने के बाद समाप्त हुआ,श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में एवं रतन कसौधन,दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,दाऊजी,सौरभ गुप्ता,जय नाथ,विकास शर्मा,अभय,वासु, प्रांजल,प्रांशु,देवांश आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ,,महिला मंडल की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही
सुलतानपुर/ गोमती मित्र मंडल जब इस वाक्य का प्रयोग गोमती मित्रों के लिए करता है तो यकीन मानिए इसमें कतई किसी भी तरीके का विरोधाभास नहीं है,नगर से लेकर के प्रदेश स्तर तक स्वच्छता की मुहिम चलाने वाली गोमती मित्र आज किसी भी तरीके के परिचय के मोहताज नहीं है और जब बात गोमती मैया की हो और श्री सीता कुंड धाम की तब तो गोमती मित्रों का क्या कहना,साल के 365 दिन और 365 श्रमदान,रविवार विशेष साप्ताहिक श्रमदान,गर्मी की विभीषिका को देखते हुए 2 जून रविवार का साप्ताहिक श्रमदान गोमती मित्रों ने प्रातः 5:00 बजे ही धाम पर शुरू कर दिया जो 8:00 बजे तक पूरा कार्य करने के बाद समाप्त हुआ,श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में एवं रतन कसौधन,दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,दाऊजी,सौरभ गुप्ता,जय नाथ,विकास शर्मा,अभय,वासु, प्रांजल,प्रांशु,देवांश आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ,,महिला मंडल की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही
कोई टिप्पणी नहीं