संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बल्दीराय में 4 जून को
सुलतानपुर 03 जून, जनता की समस्याओं, शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की पॉचों तहसीलों में 04 जून को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस माह के प्रथम मंगलवार(04 जून) को तहसील बल्दीराय में, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसील जयसिंहपुर, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता तहसील कादीपुर में तथा तहसील सदर व तहसील लम्भुआ में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होगा, जिसमें जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुना जायेगा और सम्बन्धित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराये जायेंगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस बल्दीराय में समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहेंगे तथा अन्य सभी तहसीलों में तहसील स्तरीय/ब्लाक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित होंगे।
।
कोई टिप्पणी नहीं