ब्रेकिंग न्यूज

कन्या सुमंगला योजना से बालिकाओं का भविष्य होगा उज्जवल -डीएम सी इंदुमती


सुलतानपुर /, प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये राज्य सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना बनायी गयी है। इस योजना के क्रियान्वयन में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ की अवधारणा सुदृढ़ होगी तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
यह जानकारी जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने देते हुए बताया कि कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करना, कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, सामान्य लिंगानुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा बालिका के जन्म के प्रति आम जन में सकारात्मक सोंच विकसित करना व उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखना है। उन्होंने ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म होने पर रू0 2000/-, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू0 1000/-, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश लेने के उपरान्त रू0 3000/- तथा ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर के स्नातक तथा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो रू0 5000/- एकमुश्त प्रदान किया जायेगा। लाभार्थियों को योजना के अन्तर्गत देय धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में सीधे हस्तान्तरित की जायेगी

कोई टिप्पणी नहीं