ब्रेकिंग न्यूज

तेज बारिश एवं बादल चमकने के समय अपने बच्चों को सुरक्षित रखें- जिलाधिकारी


सुलतानपुर / 25 जून को सायं 03ः30 बजे ग्राम हाजीपट्टी परगना मीरानपुर तहसील सदर में तेज वर्षा व आकासीय बिजली गिरने से घटित एक अत्यन्त दुखद प्राकृतिक आपदा के कारण 04 बच्चों की मृत्यु हो गयी है, जिसमें मो0 नदीम सुत रियासत उम्र लगभग-15 वर्ष, ग्राम हाजीपट्टी परगना मीरानपुर तहसील सदर, सोएब सुत रईस उम्र लगभग-17 वर्ष ग्राम हाजीपट्टी परगना मीरानपुर तहसील सदर, अबू सलीम सुत तौसीन उम्र लगभग-10 वर्ष हाजीपट्टी परगना मीरानपुर तहसील सदर, अजय कुमार पुत्र अनन्तराम उम्र लगभग-10 वर्ष ग्राम कुतुबपुर थाना पीपरपुर सभी मृतकों को चार-चार लाख रूपये आपदा राहत से अनुग्रह धनराशि प्रत्येक मृतक के परिजनों के खाते में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। 
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वर्षा-ऋतु का समय है तेज वर्षा एवं बादल चमकने के समय सभी लोग अपने-अपने बच्चों एवं स्वयं को सुरक्षित स्थान पर रहें, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं