पेट्रोल पंप डीलर द्वारा बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया गया तो खैर नहीं -जिलाधिकारी
एआरटीओ प्रवर्तन व देहात थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से 81 लोगों किया गया चालान
सुलतानपुर / जिलाधिकारी सी0 इन्दूमती ने एआरटीओ(प्रवर्तन) पुलिस अधिकारियों व जिला पूर्ति अधिकारी तथा पेट्रोल पम्प मालिकों को कड़े निर्देश दिये हैं कि बिना हेल्मेट के पेट्रोल कदापि न दिये जायें, बल्कि पेट्रोल पम्प पर बिना हेल्मेट के कोई व्यक्ति आये तो उसका तत्काल चालान कर दिया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने गत दिनों सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिये थे कि बिना हेल्मेट लगाये बाइक सवार व्यक्तियों को पेट्रोल पम्पों पर उन्हें पेट्रोल कदापि न दिये जायें। उन्होंने स्वयं मंगलवार को शहर व पेट्रोल पम्पों पर देखा कि बिना हेल्मेट के पेट्रोल दिये जा रहे हैं। उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए पेट्रोल पम्प डीलरों/मालिकों, जिला पूर्ति अधिकारी, एआरटीओ (प्रवर्तन) को स्पष्ट शब्दों में कड़े निर्देश/चेतावनी दी है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विशेष अभियान प्रतिदिन चलाये और बिना हेल्मेट वाले व्यक्तियों का तत्काल चालान करें। उन्होंने कहा कि यदि पेट्रोल पम्प पर कोई बाइक सवार व्यक्ति बिना हेल्मेट के पेट्रोल लेने आये तो पेट्रोल पम्प डीलर/मालिक तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित करें और पेट्रोल कदापि न दें। बिना हेल्मेट के यदि कोई पेट्रोल पम्प डीलर द्वारा पेट्रोल दिया गया, तो उसकी खैर नहीं होगी, बल्कि उसके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि एआरटीओ(प्रवर्तन) व थाना कोतवाली देहात थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान मोबाइल पर फोन करते हुए एवं अन्य कारणों से 81 लोगों का चालान मंगलवार को किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेल्मेट लगाये व्यक्तियों आदि का चालान किया जायेगा।
बिना हेलमेट वालों का चालान किया गया कोतवाली नगर गेट के सामने
कोई टिप्पणी नहीं