पेट भरने के लिए तपती धूप में निराश्रित वृद्ध भीख मांगने को मजबूर
सुलतानपुर /तपती धूप में न तन पर कपड़ा और न रहने को आशियाना है।पेट भरने के लिए तपती धूप में निराश्रित वृद्ध भीख मांगने को मजबूर है।योगी सरकार ने भूख प्यास से किसी को न मरने देने की सख्त हिदायत दे रखी है परन्तु सरकार के अहलकारों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। मामला कुड़वार ब्लाक मुख्यालय के बगल एक निराश्रित वृद्ध कई माह से घास फूस के झोपड़ी बनाकर उसके नीचे सर्दी गर्मी और बरसात की मार झेलते हुए कई माह से रह रहा है दर दर की ठोकरें खाते किसी तरह भीख मांगकर पेट भरने को मजबूर है।तपती धूप में तन पर बगैर कपडे़ के शिव प्रसाद प्रजापति नाम का यह शख्स कस्बे में पेट भरने के लिए एक एक रूपये मांगने को मजबूर है। कुड़वार ब्लाक मुख्यालय बगल होने के बावजूद भी प्रशासन के अहलकार की नजर कभी भी इस निराश्रित पर नहीं पड़ी।
सरकार सभी लोगों को रोटी ,कपड़ा और मकान मुहैया कराने का फरमान जारी किया है।सरकार के लालफीता शाहों की तुगलकी नीति के चलते जरूरत मंदों को योजनाओं का लाभ न देकर अपात्रों को लाभ दिया जाता है।
सरकार सभी लोगों को रोटी ,कपड़ा और मकान मुहैया कराने का फरमान जारी किया है।सरकार के लालफीता शाहों की तुगलकी नीति के चलते जरूरत मंदों को योजनाओं का लाभ न देकर अपात्रों को लाभ दिया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं