मोदी सरकार जुमलोंं की सरकार है -प्रमोद तिवारी
सुलतानपुर/ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने जनमानस का आह्वान किया कि वह आने वाली सरकार में सुल्तानपुर की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह को जिता कर संसद भेजें. परशुराम जयंती पर सुल्तानपुर के करौदी कला में आयोजित 'सामाजिक समरसता सम्मेलन' में बोलते हुए श्री तिवारी ने कहा की 23 मई के बाद केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और इस सरकार में सुल्तानपुर की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सुल्तानपुर के मतदाताओं पर है. उन्होंने उपस्थित जनता से कहा कि आप इस भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह को सुल्तानपुर से जिता कर लोकसभा पहुंचाइये. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जुमलों की सरकार है. मोदी जी ने 2014 में काले-धन को लाने का वायदा किया था, दो करोड़ नौकरियों का वायदा किया था पर न तो काला धन आया और न ही नौकरियों का कुछ पता है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है, यहां तक कि उज्जवला योजना में भी लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि यह ज्ञान की धरती है इसे अपराध की धरती मत बनने दीजिए. आप लोग यहाँ से न तो अपराधियों को और ना ही अपराधियों को संरक्षण देने वालों को अपना प्रतिनिधि चुनकर संसद में भेजिए. उन्होंने कहा कि 2014 में सुल्तानपुर की जनता ने वरुण गांधी को भाजपा सांसद बनाकर संसद में भेजा था लेकिन चूंकि 5 साल में उन्होंने कुछ नहीं किया इसलिए ही उन्हें अपनी सीट छोड़कर पीलीभीत जाना पड़ा और बीजेपी को पीलीभीत से उनकी मां को यहां लाकर चुनाव लडाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि जुमलों में मत फंसिये, किसी भ्रम में मत रहिए, किसी भय या दबाव में मत आइए और अपने जनपद के विकास के लिए केवल कांग्रेस को जिताइये. इसके पूर्व कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि उनके पास सुल्तानपुर के विकास की एक निश्चित योजना है. वे सांसद बनने के बाद वे सुल्तानपुर में सैनिक, अर्धसैनिक और खेलों के प्रशिक्षण से जुड़े संस्थान स्थापित करेंगे जिससे सुल्तानपुर के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करके सैनिक और अर्धसैनिक बलों में ज्यादा से ज्यादा भर्ती ले सकें और खेलों में सुल्तानपुर का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में वो इंडस्ट्रियल हब स्थापित करेंगे जिससे स्थानीय युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके. डॉ. सिंह ने कहा कि हम जुमलों की बात नही करते. हम जो कहते हैं, वह करते हैं और हम वास्तव में सुल्तानपुर को एक स्मार्ट सिटी बना कर दिखा देंगे. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ. अमीता सिंह भी उपस्थित थीं.
कोई टिप्पणी नहीं