ब्रेकिंग न्यूज

बिना कोचिंग के सगी बहनों ने दिखाई अपनी प्रतिभा



सुलतानपुर । होनहार बच्चे विपरीत परिस्थितियों में अपनी कामयाबी का झंडा बुलंद करते है । ग्राम पीताम्बर पुर लोहरामऊ के निवासी किसान गया प्रसाद मिश्रा की दोनों बेटियां रिशा मिश्रा व रिचा मिश्रा ने हाई स्कूल यू पी बोर्ड में बिना कोचिंग व ट्यूशन के क्रमशः 87% व 84% अंक लाकर पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया । किसानी कर किसी तरह घर का गुजारा करने वाले गयाप्रसाद मिश्रा ने कहा कि उनकी बेटियों ने पिता का नाम गांव भर में रोशन कर दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं