ब्रेकिंग न्यूज

कृषि चिकित्सा एवं कृषि व्यवसाय प्रशिक्षण संपन्न



सुलतानपुर /   कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन कुड़वार द्वारा आयोजित  जनपद के कृषि स्नातको को स्वयं के  रोजगार के लिये कृषि चिकित्सा ए्वं कृषि व्यवसाय पर 22-30 अप्रैल तक प्रशिक्षण का समापन हुआ। केन्द्र के अध्यक्ष प्रो.रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि  इस प्रक्षिक्षण का मुख्य उद्देश्य वेरोजगार कृषि स्नातक नवयुवको को प्रशिक्षण उपरान्त  अपने क्षेत्र के किसानो को जानकारी एवं दूसरी सेवाये को मुफ्त या कीमत लेकर उनकी आवश्यकता अनुसार उनके बजट के अनुसार उपलब्ध कराकर  कृषि का विकास करना  है तथा बेरोजगार कृषि स्नातको  को रोजगार का अवसर प्रदान करना है।इस 9 दिवसीय प्रशिक्षण मे मृदा स्वास्थ्य, पौंध स्वाथ्य ,कृषि विस्तार कंसलटेंसी सेवाये. मृदा एवं जल परीक्षण लैब. पौंध सरंक्षण सेवाये. कस्टम हाईरिंग सेन्टर. बीज उत्पादन
एवं प्रोसेसिंग यूनिट. केचुआ उत्पादन यूनिट. बायोफर्टिलाईजर एवं बायो पेस्टीसाइड उत्पादन यूनिट. मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन,  अधानिकी की नर्सरी, सब्जी उत्पादन एवं मार्केटिंग, खेती के लिये खाद बीज , दवाई  का उत्पादन एवं मार्केटिंग, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग , फसल उत्पादन व प्रदर्शन, मशरूम उत्पादन, सुगन्धित व मेडीसिनल/दवाई के पोंधो का उत्पादन प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग, डेरी मुर्गीपालन सूअर पालन, मछली पालन भेंड पालन, बकरी पालन, एमु पालन, खरगोश पालन आदि की यूनिट की स्थापना हेतु जानकारी दी गई।  प्रशिक्षण के दौरान व्यवहारिक जानकारी के लिये कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र ,किसानो के प्रक्षेत्र .नर्सरी  काभ्रमण कराया गया। तथा किसानो का विषय वार्ता  भी कराया गया । जिला विकास प्रबंधक नावार्ड श्री अशोक तिवारी  ने बैक से कर्ज लेने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उप कृषि निदेशक श्री शैलेन्द्र कुमार शाही ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप सभी किसान पाठशाला से जुडे  तथा  एग्री जंकशन हेतु भी आवेदन करे।डा. गौरीशंकर वर्मा ने धन्यवाद दिया।प्रशिक्षण मे एक मात्र महिला कु.प्रियंका जयसवाल ,अखिलेन्द्र प्रताप सिह, शिवम दूवे, राघवेन्द्र सिह एवं.देवमनि सहित 16प्रक्षिणार्थी ने  भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं