सुल्तानपुर।व्यापारी के बेटे की किडनैपिंग की रंगदारी मांगी,फोन व पत्र भेजकर मांगी थी रंगदारी,पुलिस ने किया मामला दर्ज ।स्वाट टीम व पुलिस ने तीन बदमासो को धर दबोचा,तीन अभियुक्त गिरफ्तार,आरोपी अजय कुमार मिश्र उर्फ सतीश मिश्र पुत्र बृजश्याम मिश्र ,गिरीश कुमार मिश्र पुत्र कृपा शंकर मिश्र व अनुराग मिश्र उर्फ जोगेंद्र पुत्र राजित राम निवासी रैचा थाना बल्दीराय के निवासी,रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल,तमंचे,कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद।एसपी अनुराग वत्स ने पत्रकार वार्ता में बताया कि तीनों युवक पढ़े लिखे हैं जिसमें से एक अभियुक्त स्नातक एक अभियुक्त इंटरमीडिएट एक अभियुक्त m.a. B.Ed धारक है गाँव के ही आरोपियो ने अयोध्या में लूट को अंजाम देकर किया था प्लान।अपहर्ताओं ने की थी बच्चे की पहचान। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10000 का इनाम भी दिया गया
कोई टिप्पणी नहीं