ब्रेकिंग न्यूज

किसानों को बचाना है नौजवानों को बचाना है तो कांग्रेस को सत्ता में लाना है-डॉ अमीता सिंह


सुल्तानपुर में कांग्रेस अपने लोकसभा प्रचार में गांव-गांव जनसंपर्क को प्राथमिकता दे रही है. सुल्तानपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संजय सिंह अखंडनगर विकास खंड में अपने जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रहे. डॉक्टर सिंह ने अखंडनगर के ग्राम लामा बनकटा, मोतिगरपुर, ग्राम हमजापुर पठान, ग्राम करपी रामपुर, ग्राम मिसिरपुर जलालपुर, ग्राम सेखौली, ग्राम पसना, ग्राम मुरादाबाद, ग्राम धाबा(मिठरा), ग्राम पतार, ग्राम हथुआ बभनपुर, ग्राम डोमापुर ग्राम नगरी और ग्राम बीजीहाजीपुर में जनसंपर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र के जनमानस से अपने लिए मतदान का अनुरोध करते हुए  जन समर्थन मांगा. डॉ संजय सिंह के कार्यक्रमों में सुभाष दुबे, अंगद चौधरी, जगदीश सिंह, इंद्रजीत मिश्रा, जितेंद्र सिंह, नरवारी, डॉ बद्री सिंह, राम फेर यादव, ज्ञान तिवारी, राम अनुज उपाध्याय, बी.डी. वर्मा, जयंत तिवारी, विनोद पांडेय, राजबहादुर यादव, रघुपति चौहान मुख्य रूप से उपस्थित थे.… उधर उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के लिए विकासखंड प्रतापपुर कमैचा में सक्रिय रहीं. डॉक्टर सिंह ने विकासखंड प्रतापपुर कमैचा के रतीपाल विद्या मंदिर, ग्राम बड़ा घोसियाना चांदा, ग्राम नवग्रही, ग्राम शाहपुर, ग्राम मरछा, ग्राम शाढापुर और छतौना पछकौली में नुक्कड़ सभाओं को
संबोधित किया. अपनी नुक्कड़ सभाओं में डॉ अमीता सिंह ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वह मतदान करते समय यह ध्यान रखें कि उन्हें केंद्र में सरकार बनाने के लिए मतदान करना है और ऐसा करते समय वह ध्यान रखें कि वह सिर्फ एक ऐसी पार्टी को वोट दें जो न केवल राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ रही हो बल्कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और कुशासन से राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चा ले रही हो. उन्होंने कहा कि एक प्रदेश में आधी से भी कम सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी को वोट देने का मतलब अपने वोट को नष्ट करना है और मुझे भरोसा है कि सुल्तानपुर के मतदाता इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे.  उन्होंने कहा की जो टिकट खरीद कर लाया है, केंद्र में सरकार कैसे बनाएगा यह उसे बताना होगा. डॉ सिंह ने कहा कि यह आजादी की दूसरी लड़ाई है, पहली लड़ाई में कांग्रेस गोरों से लड़ी थी  और इस दूसरी लड़ाई में हम चोरों से लड़ रहे हैं. हमने गोरों को देश से बाहर किया था और चोरों को भी सत्ता से बाहर करेंगे. डॉ सिंह ने कहा कि अगर किसानों को बचाना है, नौजवानों को बचाना है, मजदूरों को बचाना है और महिलाओं को बचाना है तो कांग्रेस को ही पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाना होगा. उन्होंने सुल्तानपुर के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह को सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव जिताने की अपील की. डॉ अमीता सिंह के कार्यक्रमों में अनिल सिंह, अतहर नवाब, ओ.पी. त्रिपाठी, पन्ना, रजित तिवारी, रामतेज मिश्रा, चंदन सिंह, अजय पाल पंकज सिंह फुटेला मुख्य रूप से उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं