गोमती मित्रों का वर्ष 2019 का सबसे थकाऊ साप्ताहिक श्रमदान संपन्न
सुलतानपुर/ गोमती मित्र मंडल ने अपना साप्ताहिक श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से ही शुरू करते हुए 9:15 बजे तक अनवरत करके पूरे सीता कुंड धाम परिसर को साफ सुथरा कर दिया,यह श्रमदान गोमती मित्रों को थकाऊ इसलिए रहा,,क्योंकि सभी लोगों ने मिलकर अपशिष्ट सामग्रियों के लिए निर्मित कुंड को अंदर से और बाहर चारों ओर से कम से कम ढाई से तीन फिट पटी मिट्टी को हटाकर पूरी जगह को समतल कर दिया,तपती धूप में गोमती मित्रों के पसीने छूट गए लेकिन हौसले में कोई कमी नहीं थी, श्रमदान में गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन,दिनकर प्रताप सिंह,रमेश माहेश्वरी,रतन कसौधन,राजेश पाठक,संत कुमार,विपिन सोनी, दाऊजी,सौरभ गुप्ता,श्याम,विकास,योगेश, अभय,वासु आदि लगातार उपस्थित रहे.
सुलतानपुर/ गोमती मित्र मंडल ने अपना साप्ताहिक श्रमदान प्रातः 6:00 बजे से ही शुरू करते हुए 9:15 बजे तक अनवरत करके पूरे सीता कुंड धाम परिसर को साफ सुथरा कर दिया,यह श्रमदान गोमती मित्रों को थकाऊ इसलिए रहा,,क्योंकि सभी लोगों ने मिलकर अपशिष्ट सामग्रियों के लिए निर्मित कुंड को अंदर से और बाहर चारों ओर से कम से कम ढाई से तीन फिट पटी मिट्टी को हटाकर पूरी जगह को समतल कर दिया,तपती धूप में गोमती मित्रों के पसीने छूट गए लेकिन हौसले में कोई कमी नहीं थी, श्रमदान में गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन,दिनकर प्रताप सिंह,रमेश माहेश्वरी,रतन कसौधन,राजेश पाठक,संत कुमार,विपिन सोनी, दाऊजी,सौरभ गुप्ता,श्याम,विकास,योगेश, अभय,वासु आदि लगातार उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं