5 सालों में नवोदय विद्यालय भी नहीं शुरू करा सकी भाजपा सरकार -डॉ संजय सिंह
सुल्तानपुर/ जनपद से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद डॉ संजय सिंह ने भाजपा सांसद और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए पाकड़पुर में कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सुल्तानपुर में नवोदय विद्यालय स्वीकृत हुआ, पाकड़पुर में भूमि भी आवंटित की गई, किन्तु पांच साल बीत गए न तो भाजपा सांसद और न ही भाजपा सरकार ने इसकी सुध ली। शिक्षा को लेकर इतनी उदासीनता यही इस सरकार का असली चेहरा है। यह विज्ञापन सरकार है और धरातल पर शून्य है। डॉ0 सिंह ने कहा कि संसद में मैंने नवोदय विद्यालय की स्थापना का मामला कई बार उठाया किन्तु इस सरकार ने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस बार सुल्तानपुर को शिक्षित, सुरक्षित और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए वोट दें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने स्मार्ट सिटी का जुमला उछाला था पर हम सुल्तानपुर को असली स्मार्ट सिटी बना कर दिखा देंगे क्योंकि यह जुमलों वाली पार्टी नहीं, कांग्रेस है और हम जुमले उछाल कर जनता को गुमराह नहीं करते बल्कि जो कहते हैं, वह करते हैं. सुल्तानपुर के कादीपुर विकासखंड ग्राम कादीपुर खुर्द, ग्राम पाकड़पुर, ग्राम नरोत्तमपुर, ग्राम मंगरावा, ग्राम गौरा बीबीपुर, ग्राम मिठनेपुर ग्राम लक्ष्मणपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा की यदि सुल्तानपुर की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुन कर संसद में भेजा तो उनके पास सुल्तानपुर के विकास की एक खास योजना है. हम सुल्तानपुर में सेना अर्धसैनिक एवं खेलों के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करके युवाओं को सशक्त बनाएंगे, जिससे उनकी सेना और अर्ध सैनिक बलों में भर्ती आसान हो सके और सुल्तानपुर के युवा खेलकूद में विशेषज्ञता हासिल करके खेलकूद की दुनिया में सुल्तानपुर का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि गोमती के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए और गोमती के घाटों पर पर्यटन सुरक्षित करने के लिए हम गोमती पुनर्वास और पर्यटक आकर्षण केंद्र बनाने को प्राथमिकता देंगे. डॉ सिंह ने कहा की आवारा पशु किसानों के लिए बहुत बड़ा सरदर्द बन चुके हैं और वर्तमान सरकार न तो आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए कोई योजना ना बना सकी है और न ही चला रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर हम आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए एक विशेष तंत्र की स्थापना करेंगे और हर विकासखंड में एक गौशाला भी स्थापित करेंगे और हम सुलतानपुर में कृषि उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित करेंगे, जिससे किसानों को खेती की नई तकनीक की जानकारी मिल सके, वह अपना अपनी उपज बढ़ा सकें और फसल का बेहतर तरीके से प्रबंधन भी कर सकें. डॉ सिंह ने कहा कि बेरोजगारी सारे देश में बड़ी समस्या है और सुल्तानपुर भी इससे अछूता नहीं है. सुल्तानपुर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस सांसद के रूप में मैं स्थानीय उद्योगों को एकीकृत करवाऊंगा और एक इंडस्ट्रियल हब की स्थापना भी करवाउंगा, जिससे सुल्तानपुर में नए-नए रोजगार लग सकें और यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल सकें. डॉक्टर सिंह ने सुल्तानपुर के गठबंधन प्रत्याशी पर हमला करते हुए कहा कि जो पार्टी एक प्रदेश में आधे से भी कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसके प्रत्याशी की केंद्र सरकार में क्या भूमिका होगी और वह केंद्र में कैसे सरकार बनाएगा, यह सवाल भी उससे जरूर पूछा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव में अपना मत देते समय आप उस पार्टी के प्रत्याशी को वोट मत दे बैठिएगा, जिस पार्टी का भाजपा के साथ जाने का पुराना इतिहास रहा हो. उन्होंने कहा की जो टिकट खरीद कर आए हैं वह भी बिक जाए और आपका भरोसा तोड़ दें, ऐसा बिलकुल भी मत होने दीजिएगा. डॉ सिंह ने कहा कि देश में कांग्रेस और भाजपा ही राष्ट्रीय पार्टियां हैं और आप अपना वोट उसे दें, जो पूरे देश में भाजपा और उसके झूठ, जुमलों और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ खुली लड़ाई लड़ रहा हो. उन्होंने कहा कि एक सांसद के रूप में आप अपना प्रतिनिधि उसे चुनिए जिसके सामने आप बिना किसी भय, बिना किसी दबाव के अपना दर्द बांट सकें, अपनी समस्या सुना सकें, अपना दुख कह सकें. डॉ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को बाहरी टूरिस्ट बताया और जनता से अनुरोध किया कि वह किसी ऐसे पर्यटक को अपना सांसद चुनने की ग़लती न करे, जिसका चुनाव के बाद अता-पता ही न चल सके. डॉ0 सिंह ने कहा कि मैं स्थानीय हूँ , सुल्तानपुर मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों है. मैं यहीं पैदा हुआ हूँ और अपनी पूरी जिंदगी सुल्तानपुर के लोगों की सेवा करता रहूंगा. डॉ संजय सिंह के कार्यक्रमों में राज मणि वर्मा, जितेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, अंगद चौधरी, सुभाष पांडेय, विजय पांडेय शादाब खान, संत भारती मुख्य रूप से उपस्थित थे.
जनसमर्थन जुटाने के लिए डॉ संजय सिंह कांग्रेस समर्थकों द्वारा कादीपुर टाउन में आयोजित कांग्रेस कार्यालय से पटेल चौराहा, पुरानी बाजार होते हुए एक पदयात्रा में भी सम्मिलित हुए और उन्होंने जन समर्थन जुटाया.
उधर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह ने विकासखंड दुबेपुर के ग्राम हरदासपुर, ग्राम पीतांबरकला, ग्राम लौहर पश्चिम, ग्राम सरैया बनकेपुर, ग्राम महानपुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में डॉ अमीता सिंह ने कहा कि यह चुनाव जितनी देश की परीक्षा है, उससे कहीं ज्यादा सुल्तानपुर की जनता के विवेक की परीक्षा है और मुझे भरोसा है कि सुल्तानपुर की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग सुल्तानपुर के विकास के लिए ही करेगी और सुल्तानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएगी. डॉ अमीता सिंह के कार्यक्रमों में तेरस राम पाल, बृजेश पाल बीडीसी, राजेश तिवारी, अनीश भूलकी, जमीदार यादव, ह्रदय राम चौहान, सोहेल अहमद, अनवर,संजय, भुन्नी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं