ब्रेकिंग न्यूज

इमरान प्रतापगढ़ी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब



सुलतानपुर/
चुनावी मौसम में सोमवार की शाम सुल्तानपुर पहुंचे मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने सुल्तानपुर की चुनावी फ़िज़ा में एक नया ही रंग घोल दिया. सुल्तानपुर के पारा बाजार और इस्लामगंज बाजार में खचाखच भरी सभा में इमरान पूरे चुनावी रंग में दिखे. सुल्तानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में इमरान ने भाजपा के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी, उसकी पार्टी प्रमुख और पार्टी के प्रत्याशी की नियत और नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि चौकीदार की चौकीदारी से हमारा देश पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका है और आज की तारीख़ में हर घर में हर बच्चे की जुबान पर सिर्फ 'चौकीदार चोर है' का ही नारा  चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब इस चौकीदार को देश की चौकीदारी से  छुट्टी लेकर घर भेजने की जरूरत है. बसपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को दिया वोट सिर्फ भाजपा का भला करेगा और भाजपा को ही सरकार बनाने में मदद करेगा और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही ऐसी है, जो भाजपा से सीधी लड़ाई लड़ रही है. बसपा और मायावती पहले भी अपने मतदाताओं को धोखा देकर भाजपा के साथ सरकार बना चुकी है और इसलिए अगर आप भाजपा को हराने के लिए वोट कर रहे हैं तो आपके सामने सिर्फ कांग्रेस ही विकल्प है. उन्होंने कहा कि मेरे सामने बहुत से राजनैतिक प्रस्ताव थे और मैंने बहुत सोच समझ कर ही कांग्रेस के साथ आने का निर्णय लिया क्योंकि देश में सिर्फ कांग्रेस ही ऐसी पार्टी  है, जो पूरे देश में अमन और भाईचारा कायम करती है और जाति, धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर पूरे देश में सबको साथ लेकर चलती है. उन्होंने सुल्तानपुर के मतदाताओं से सुल्तानपुर के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के लिए सहयोग और समर्थन का अनुरोध किया और सुल्तानपुर से कांग्रेस को जिताने की अपील की. कार्यक्रम को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह व उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह ने भी संबोधित किया.

कोई टिप्पणी नहीं