ब्रेकिंग न्यूज

कुड़वार क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


सुल्तानपुर कुड़वार क्षेत्र में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित हुए और संविधान व देश की एकता-अखंडता का संदेश दिया गया।खंड विकास अधिकारी कार्यालय कुड़वार में बीडीओ नीलिमा गुप्ता एवं प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार पर डॉ. वेदान्त द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।प्रज्ञा एकेडमी में प्रबंधक दयाराम अग्रहरि एवं आशीष अग्रहरि ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को देशभक्ति का संदेश दिया। वहीं धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक महाविद्यालय में प्रबंधक दयाराम यादव एवं अजय यादव ने ध्वजारोहण किया।क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त पंचायत भवनों एवं प्राथमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा तथा प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों द्वारा विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों ने उपस्थित ग्रामीणों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देश की आज़ादी/संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश दिया।

प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी उपस्थित जनसमूह ने सराहना की। वक्ताओं ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया। कार्यक्रमों के माध्यम से लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्रीय एकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं