योग दिवस से पहले पूरे UP में शुरू हुआ योग सप्ताह
लखनऊ इस बार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का अवसर और भी भव्य और जनसहभागिता से परिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 15 जून से पूरे उत्तर प्रदेश में योग सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है।गांव से शहर स्कूल से जेल और मंदिर से कार्यालय तक हर जगह योगमय वातावरण बन चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इस बार योग दिवस को धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों से जोड़कर एक नया रूप दिया गया है।योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक अनुशासन है जो मानसिक और शारीरिक संतुलन को मजबूत करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वर्ष 2015 से हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। अब यह सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि जनआंदोलन बन चुका है।इस बार गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर, प्रयागराज के त्रिवेणी संगम, वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम, सीतापुर के नैमिषारण्य चक्रतीर्थ, मथुरा के प्रेम मंदिर, और लखनऊ के राजभवन लॉन जैसे स्थलों पर सामूहिक योगाभ्यास आयोजित होंगे। इन स्थलों पर एक साथ बड़ी संख्या में नागरिक योग करेंगे।जिससे योग का संदेश और गहराई से जनमानस में पहुंचेगा।योग से सहयोग’ अभियान हर वर्ग से जुड़ रहा है।योग सप्ताह के तहत प्रदेश के स्कूल, कॉलेज, ग्राम पंचायत, झुग्गी-झोपड़ी, जेल, अनाथालय, वृद्धाश्रम और दफ्तरों तक योग की पहुंच बनाई जा रही है। 16 जून को स्कूलों में योगासन, पोस्टर, निबंध और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 17 जून को‘आयुष ग्राम योग दिवस’ के तहत गांवों में योग सत्र और स्वास्थ्य जांच, 18 जून को दिव्यांग, कैदी और झुग्गीवासियों के लिए विशेष योग आयोजन किया जाएगा, 19 जून को सरकारी व कॉर्पोरेट कार्यालयों में सामूहिक योग होगा।वहीं 20 जून को महिलाओं के लिए विशेष योग सत्र छात्राओं, गर्भवती व कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाएगा।इसके अलावा 21 जून को सभी जिलों के मुख्यालयों और विशेष स्थलों पर भव्य सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा।योग से जुड़े स्लोगन, निबंध, चित्रकला और योगासन प्रतियोगिताएं राज्य और जिला स्तर पर आयोजित की जा रही हैं। इच्छुक प्रतिभागी 16 जून शाम 5 बजे तक http://iyd2025.com पोर्टल पर अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।21 जून को मुख्य योग आयोजन के बाद विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार ₹21,000, द्वितीय ₹11,000, तृतीय ₹5,100, चतुर्थ ₹2,100 और पंचम पुरस्कार ₹1,100 होगा।
कोई टिप्पणी नहीं