UP के लगभग सभी जिलों में बादलों की आवाजाही
लखनऊ मई महीने में मौसम का काफी बदला-बदला रुख दिखाई दे रहा है। अलग-अलग जिलों में बारिश और आंधी से मौसम सुहाना बना हुआ है। ऐसे में रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का दौर चलेगा। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।इसके अलावा वज्रपात की भी संभावना है।IMD के मुताबिक रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो सकती है। पूर्वानुमान है कि रविवार को लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल प्री मॉनसून जैसे हालात है। पूर्वानुमान है कि इस हफ्ते उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंधी बारिश का दौर रहेगा। इस दौरान तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कि गिरावट हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं