सुलतानपुर बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी
सुल्तानपुर जिले में बिजली संविदा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक भगेलू राम और महासचिव सलाउद्दीन ने पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया।संविदा कर्मी संगठन के अध्यक्ष ने कर्मचारियों की छंटनी रोकने और हटाए गए कर्मियों की बहाली की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिले के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता और खंड अभियंता ने प्रबंधन को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि संविदा कर्मियों की छंटनी से विद्युत व्यवस्था प्रभावित होगी।कर्मचारियों ने बायोमैट्रिक हस्ताक्षर का विरोध किया। उनका कहना है कि 8 हजार रुपये वेतन पाने वाला कर्मचारी 14 हजार का मोबाइल नहीं खरीद सकता।पूर्व विधायक भगेलू राम ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदन से सड़क तक कर्मचारियों का साथ देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर छंटनी कर विभाग का निजीकरण करना चाहती है। उन्होंने सवाल किया कि जब बिजली विभाग घाटे में नहीं है, तो सरकार ऐसी व्यवस्था क्यों कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं