ब्रेकिंग न्यूज

6 मई तक बारिश का अलर्ट


लखनऊ यूपी में 
इन दिनों मौसम बदला हुआ सा नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई जगहों आई तेज आंधी और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है।अप्रैल जाते-जाते लोगों को गर्मी से राहत मिली और अब मई महीने की शुरुआत झमाझम बारिश से होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 मई को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।6 मई तक तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इस दौरान 25-35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना हैं। जिसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है।2 मई को हिमालयी क्षेत्र से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिससे आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होगी। प्रदेश में 5 मई तक कई जगहों पर झमाझम बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 6 मई को एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है। बारिश की चलते प्रदेश का मौसम सुहाना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, गाज़ीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, मीरजापुर, सोनभद्र और चंदौली में मेघ गर्जन के साथ बारिश की बौछारें गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ और बलिया में कई जगहों के बिजली की चमक के साथ तेज बारिश होने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं