ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण का भंडाफोड़, 347 कमर्शियल सिलेंडर जब्त


सुल्तानपुर जिले में सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य और एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी की टीम ने गो गैस एजेंसी के गोदाम पर छापेमारी की। टीम को गोदाम से 347 अवैध कमर्शियल सिलेंडर मिले। जिसमें भरे और खाली दोनों सिलेंडर शामिल हैं।जांच में पाया गया कि सिलेंडरों का भंडारण बिना सुरक्षा मानकों के किया गया था। गोदाम के भीतर मदन चंद्र गुप्ता के नाम का बोर्ड मिला। अधिकारियों ने सभी सिलेंडरों को जब्त कर लिया। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या ने बताया कि उन्हें अवैध भंडारण की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

सिलेंडरों से भरे वाहन को कोतवाली देहात थाने भेज दिया गया है।सूचना पाकर सुल्तानपुर, राणा और हिंदुस्तान गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जब्त सिलेंडर इन्हीं एजेंसियों को सौंप दिए हैं। प्रशासन अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुटा है।जिला पूर्ति अधिकारी ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलने पर गैस वितरकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एजेंसी संचालक के विरुद्ध कोतवाली देहात थाने में तहरीर दी गई है। जिस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं