ब्रेकिंग न्यूज

बाल कल्याण समिति ने 12 वर्षीय बच्चे को कराया मां के सुपुर्द


सुल्तानपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के लोहरा मऊ रोड नबीपुर निवासी 12 वर्षीय सकलैन पुत्र मोहम्मद रशीद को राजकीय बालगृह कल्याणपुर कानपुर से मंगा कर बच्चे को मां के हवाले कर दिया ।

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला सेवानिवृत्ति पूर्व जिला जज की देखरेख में 23 दिन से गायब 12 वर्षीय सकलैन को माता गुलस्ता बानो  को सुपुर्त करते हुए मीडिया से बताया कि बच्चों में कुंठा की भावना बहुत तेजी से पनप रहा है मां-बाप से नाराज होकर जब बच्चे घर से भागे गें, तो आने वाला समय उनके भविष्य को गर्त में लेकर जा रहा है। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को लोहरा मऊ रोड नबीपुर गांव निवासी 12 वर्षीय सकलेन पुत्र मोहम्मद रशीद अपने नाना के यहां रहता था किसी बात से नाराज होकर सुल्तानपुर ट्रेन से वह कानपुर पहुंच गया। रात में बच्चा कानपुर जीआरपी पुलिस की पकड़ में आया। जीआरपी ने बच्चे को राजकीय बाल गृह कल्याणपुर कानपुर में रखवा दिया। बाल गृह ने बच्चों से पूछताछ कर मामले की सूचना सुल्तानपुर बाल कल्याण समिति को दिया। 15 अप्रैल को बाल कल्याण समिति ने परिजनों से संपर्क कर बच्चे का नाम पता प्राप्त कर उपरोक्त को अवगत कराया। जिसके आधार पर आज दिनाकं 6 मई को 23 दिन बाद बाल कल्याण समिति ने माता गुलस्ता बानो  को बुलाकर उनके सपुर्त कर दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के अलावा सदस्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति सरिता यादव, ममता मिश्रा, सदस्य शिव मूर्ति पांडे, ओमप्रकाश तिवारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं