ब्रेकिंग न्यूज

अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति को और बेहतर बनाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई आयोजित


सुल्तानपुर अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति को और बेहतर बनाने हेतु विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, अवर अभियन्ता सहित समस्त विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। 

1-  विधायक सुलतानपुर द्वारा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत कुछ क्षेत्रों जैसे-अगनाकोल, फरीदीपुर सब स्टेशन के अन्तर्गत कुछ गॉवों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता पवन गुप्ता को अवगत कराने के बाद उनके द्वारा समय पर कार्य योजना उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जाहिर की गई। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी  द्वारा अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि तत्काल अगले एक हफ्ते के अन्दर समस्त शिकायतों का निस्तारण कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।  

2-जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि गर्मी के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके  दृष्टिगत रोस्टरवार सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाय। सभी अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि औचक निरीक्षण के दौरान यदि कोई अनुपस्थित पाया गया, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

 3-मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने फोन ऑन रखें तथा समय पर फोन उठायें। किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल उसका निस्तारण करें।

4-जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया  कि विद्युत से प्राप्त होने वाले राजस्व को गत वर्ष की तुलना में और बेहतर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि शहरी/ग्रामीण औसत विद्युत आपूर्ति के घंटों में सुधार किया जाय। 

5-जिलाधिकारी  ने निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रों में जर्जर तार बदलने व ट्रांसफार्मर के मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मर को मानक समय के अन्दर बदल दिया जाय। 

6-जिलाधिकारी  द्वारा सभी अवर अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करें तथा एक दैनिक रजिस्टर तैयार कर उसमें  शिकायतों अंकन करें।  

कोई टिप्पणी नहीं