डीएम की अध्यक्षता में गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद में गेहूं क्रय हेतु विभिन्न क्रय एजेन्सियों के 77 क्रय केन्द्र स्थापित है, जिनमें खाद्य विभाग के 29, पी0सी0एफ0 के 22, पी०सी०यू० के 10, यू०पी०एस०एस० के 11, मण्डी के 01 तथा एफ०सी०आई० 04 क्रय केन्द्र सम्मिलित है। सहायक आयुक्त, सहायक निबन्धक सहकारिता ने अवगत कराया कि खाद्य विभाग के क्रय केन्द्रो पर 10000 मी०टन क्रय लक्ष्य के सापेक्ष 2199.47 मी०टन गेहूं क्रय किया गया, जो क्रय लक्ष्य का लगभग 22 प्रतिशत, पी०सी०एफ० के क्रय केन्द्रो पर 7500 मी०टन क्रय लक्ष्य के सापेक्ष 420.28 मी०टन जो क्रय लक्ष्य का 5.6 प्रतिशत, पी०सी०यू० के क्रय केन्द्रों पर 4500 मी०टन क्रय लक्ष्य के सापेक्ष 237.00 मी०टन जो क्रय लक्ष्य का 5.267 प्रतिशत, यू०पी०एस०एस० के क्रय केन्द्रों पर 4000 मी०टन के लक्ष्य के सापेक्ष 161.96 मी०टन जो क्रय लक्ष्य का 4.049 प्रतिशत, मण्डी समिति द्वारा 500 मी०टन क्रय लक्ष्य के सापेक्ष 88.45 मी०टन जो क्रय लक्ष्य का 17.65 प्रतिशत तथा भा०खा०नि० द्वारा 2000 मी०टन क्रय लक्ष्य के सापेक्ष 153.80 मी०टन जो क्रय लक्ष्य का 7.69 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग के क्रय केन्द्रों के प्रभारियों द्वारा गेहूँ खरीद में रूचि न लेने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि गेहूँ खरीद किसानों से जुड़ी योजना है, इसमें किसी प्रकार की शिथिलिता क्षम्य नहीं होगी तथा सभी को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया। सभी क्रय केन्द्रों को मोबाइल क्रय केन्द्र के रूप में सक्रिय कर दिया गया है, जिससे क्रय केन्द्र प्रभारी गांव-गांव जाकर गेहूं क्रय कर सके।सहकारिता विभाग के क्रय केन्द्र प्रभारियों को एक सप्ताह में क्रय लक्ष्य का 20 प्रतिशत गेहूं क्रय करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। खरीद में रूचि न लेने व दिये गये लक्ष्य को पूर्ण न करने पर सहकारिता विभाग के क्रय केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए आगामी धान खरीद से वंचित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त, सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०/पी०सी०यू०यू०पी०एस०एस० को गेहूँ क्रय न करने वाले केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गेहूँ खरीद की दैनिक समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। गेहूँ संचरण के लिए गठित सचल दल को गेहूँ के अवैध संचरण पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) जिला खरीद अधिकारी, एस० सुधाकरन, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं