प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय में अचानक पहुंच गए मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय पहुंच गए।बिना किसी पूर्व सूचना के उनके यहां पहुंचने से फरियादियों में उत्साह दिखा। मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर चेहरे पर खुशहाली लाना प्रधानमंत्री का संकल्प है और प्रदेश सरकार इसी दिशा में लगातार काम कर रही है।मुख्यमंत्री वाराणसी के जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे।जहां पहले से मौजूद कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए थे। उन्होंने एक-एक कर लोगों की शिकायतें सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शिकायत का त्वरित समाधान किया जाए और कोई भी समस्या लंबित न रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने जनसामान्य से मिले शिकायत पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और कोई भी व्यक्ति सरकारी तंत्र की उदासीनता के कारण परेशान न हो मुख्यमंत्री के इस अचानक दौरे से साफ संकेत मिला कि प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है।योगी सरकार पहले से ही जनता दरबार जनता शिकायत समाधान पोर्टल और हेल्पलाइन सेवाओं के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर जोर दे रही है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना जैसी तमाम योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए अधिकारी गंभीरता से काम करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब इन योजनाओं से वंचित है तो तुरंत कार्रवाई कर उसे योजना का लाभ दिया जाए।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी में विकास कार्यों की समीक्षा की। सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के हाथों जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना है। उनकी तैयारियां समय पर पूरी होनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं