सुल्तानपुर में भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर को मारी गई गोली
सुल्तानपुर जिले में भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।गंभीर हालत में मजदूर को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।जहा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मंगलवार शाम को कुड़वार थाना क्षेत्र उतमानपुर गांव में स्थित जेपी ईंट भट्टे पर काम कर रहे अमेठी जनपद के भटमऊ नोहरी का पुरवा जगदीशपुर गांव निवासी हरिराम उर्फ नान्हे (28)पुत्र राम कुमार उर्फ कुंवारे को बाइक से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।पैर में गोली लगने से मजदूर घायल हो गया।गंभीर हालत में घायल युवक को इलाज के लिए कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहा उसका इलाज चल रहा है।सूचना पर कुड़वार प्रभारी निरीक्षक चंद्र भान वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे है।मौके पर मौजूद अन्य लेबरों के अनुसार हमलावर भट्ठा मालिक श्याम सुन्दर सिंह को गाली देते हुए आए थे।और मजदूर को गोली मारकर भाग गए।थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं