मदरसों को देना होगा फंडिग का सोर्स
सहारनपुर जिले में संचालित मदरसे रडार पर है। फर्जी और मानकों के बिना संचालित मदरसों पर कार्रवाई होगी। इसके लिए पंजीकृत 687 मदरसों को अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से पत्र भेजा गया है। पत्र में मदरसों की स्थिति और फंडिंग के स्रोत भी पूछे गए है।इसके अलावा विभाग के अधिकारी जांच भी कर रहे है। मदरसों के पास मान्यता है या नहीं। मानकों के साथ संचालन हो रहा। अलग-अलग बिंदुओं की जांच बनाकर मुख्यालय को भेजी जाएगी। अवैध तरीके से संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई होगी। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पंजीकृत सभी मदरसों को पत्र भेजा गया है। जिसमे पता चल सकेगा कि इन के पास यूडाइस नंबर, अपार आइडी अपडेशन है या नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं