ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 125 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अब इंटरमीडिएट तक होगी पढ़ाई


लखनऊ उत्तर प्रदेश में अब 125 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई होगी। अभी यहां कक्षा आठ तक ही बालिकाओं को निश्शुल्क आवासीय शिक्षा दी जा रही है। इसी शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 में ही प्रत्येक विद्यालय में कक्षा नौ में सौ-सौ सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे।ऐसे में कुल 12,500 छात्राओं को प्रवेश का अवसर मिलेगा।उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुल 746 केजीबीवी हैं। चरणबद्ध ढंग से आगे सभी विद्यालयों में इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत किया जाना है। अगले शैक्षिक सत्र तक 675 स्कूलों में इंटरमीडिएट तक पढ़ाई शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिन केजीबीवी में जमीन है।वहां पर एकेडमिक ब्लॉक बनाए जा रहे हैं।वहीं जिन विद्यालयों में जमीन की कमी है, वहां पर अलग से हॉस्टल बनाकर छात्राओं को इंटरमीडिएट तक शिक्षा दिलाने की व्यवस्था की गई है। सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनकी निगरानी की जा रही है। विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षिकाओं व वार्डेन की दो-दो बार उपस्थिति दर्ज की जा रही है।गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। पिछड़े क्षेत्रों में गरीब परिवारों की खासक अनुसूचित जाति-जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को केजीबीवी में मुफ्त आवासीय शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ऐसी छात्राओं के लिए है जो कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े परिवारों से आती हैं। केजीबीवी में दाखिला मिलने बाद इन छात्राओं के पैरेंट्स को उनकी 12वीं तक की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाती है। ऐसे में जो पैरेंट्स अपने बेटी का दाखिला केजीबीवी में कराना चाहते हैं। वे   अप्लाई कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं