ब्रेकिंग न्यूज

युवक को तमंचा लगाने वाले आरोपितों को पुलिस ने सड़क पर पैदल घुमाया


कानपुर जिले में चकेरी के हरजेंदर नगर में चाय पी रहे युवकों को पीटकर तमंचा लगाने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्र में पैदल घुमाया। इस दौरान दोनों ने माफी मांगते हुए कहा मम्मी कसम अब गुंडागर्दी नहीं करूंगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया। दो नामजद और एक अज्ञात समेत तीन पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।जाजमऊ तिवारीपुर निवासी राहुल कुमार एक दोस्त के साथ शनिवार शाम हरजेंदर नगर में चाय के होटल में बैठे थे। इस दौरान विराट नगर दालमिल वाली गली अहिरवां निवासी विशाल निषाद व राजा मार्केट अर्जुन उर्फ अरमान समेत आधा दर्जन साथियों ने पहुंचकर दोनों से मारपीट की।आरोपितों ने तमंचे की बट से राहुल के सिर पर वारकर लहूलुहान भी कर दिया था। दोनों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का वीडियो भी प्रचलित हुआ था। चकेरी थाना प्रभारी  का कहना है कि शिवकटरा मोड के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है।वहीं उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। इन्हें पैदल घूमाने का उद्देश्य इलाके में इनकी दहशत कम करना है। वहीं इलाके के लोगों ने बताया कि हरजेंदर नगर स्थित यह चाय की दुकान रात दो बजे तक खुलती है। आपराधिक किस्म के लोगों का जमावड़ा रहने से यहां मारपीट और गाली गलौज होती रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं