पूर्व मंत्री विधायक सुलतानपुर ने विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को टूलकिट व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सुल्तानपुर विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम का भव्य समापन किया । केन्द्र सरकार के सफल 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन अवसर पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में विभिन्न विभागों यथा- कृषि, सूचना, उद्योग, जल जीवन मिशन, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास, खादी ग्रामोद्योग, पुलिस, एनआरएलएम, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, नगर पालिका, विद्युत विभाग, फैमिली आई0डी0 स्टॉल, फार्मर रजिस्ट्री जागरूकता अभियान, साइबर जागरूकता अभियान एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा असंगठित क्षेत्र नव प्रर्वतकों हेतु प्रर्वतन प्रदर्शनी, विगत 08 वर्षाे में जनपद में शिलान्यास और लोकाणर्पित परियोजनाओं की प्रदर्शनी सहित अन्य विकास/निर्माण कार्य एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का स्टाल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया । त्रिदिवसीय प्रदर्शनी/मेला/संवाद गोष्ठी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह का मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर द्वारा विधान सभा सुलतानपुर क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्माण/नवीनीकरण/पुर्नर्निर्माण के कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण किया । इसी प्रकार अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जनप्रतिनिधिगणों द्वारा नवनिर्माण/नवीनीकरण/पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर द्वारा केन्द्र सरकार के सफल 10 वर्ष व प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के गौरवशाली 08 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों, मीडिया बन्धुओं एवं सम्मानित जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में विकास के हर क्षेत्र में जो एैतिहासिक प्रगति दर्ज की गई है वह अनुकरणीय एवं प्रशंसनिय है। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की समस्त जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर बिना किसी भेद-भाव के जरूरतमंदों एवं गरीबों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा महिला कल्याण से सम्बन्धित संचालित योजनाएं ज्यादा है, जिसका लाभ देश की आधी आबादी को मिल रहा है। उन्होंने प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व मंत्री/विधायक सुलतानपुर द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को टूलकिट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं